In the midst of the Corona crisis, a video and photo on social media remains the subject of much discussion, among all the poignant pictures. Actually, this video is from Guna district of Madhya Pradesh, in which a woman policeman is doing duty with her innocent child in her lap during curfew.
देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। इस दौरान जहां एक ओर डॉक्टर मरीजों की जान बचाने में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर सुरक्षाकर्मी देश में लागू तमाम पाबंदियों का पालन करवा रहे हैं ताकि देशवासी सुरक्षित रहें। इस बीच कुछ तस्वीरे सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । कोरोना संकट के बीच इन मार्मिक तस्वीरों को देखिए। ये तस्वीरें चर्चा का विषय बनीं हुई हैं। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी कर्फ्यू के दौरान अपनी ड्यूटी पर है और उसकी गोद में दो साल का मासूम बच्चा भी है.
#Coronavirus #madhyapradesh